News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

श्रीलंका में बरेली के सुपरमॉम ने दिलाया पदक, लड़के भी पदक दिलाने में नहीं रहे पीछे

बरेली ।  भारत के पड़ोसी देश   श्रीलंका में 08 से 11  अगस्त तक चली  कैंडी में स्थित वाई एम बी ए हॉल में  साउथ एशियन म्यूजिक एण्ड डांस स्पोर्ट्स कप 2024″ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन श्रीलंका डांस स्पोर्टस फेडरेशन और साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स के  के द्वारा आयोजित किया गया। साउथ एशियन डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में दक्षिण एशियाई के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के मध्य श्रीलंका ने दूसरा स्थान नेपाल ने तीसरा स्थान और भारत के खिलाड़ियों ने 12  स्वर्ण पदक, 12  रजत पदक, 2 कांस्य पदक जीतकर  पदकों के साथ प्रथम स्थान पाकर साउथ एशियन कप 2024 का ख़िताब भारत जीतने में कामयाब रहा।

Advertisement

 

 

 

भारतीय टीम का नेतृत्व डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत व परफोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रजनीकान्त ठाकुर ने किया। टीम कोच उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर के मोहन अरोरा व टीम मैनेजर महाराष्ट्र निवासी सूरज जाधव ने संभाली जिनकी अगुवाई में भारत ने सर्वोच्च जीत हासिल की।  इस जीत में भारत के भिन्न भिन्न राज्यो के जिला डांस खिलाड़ियों ने मुख्य भूमिका निभाकर अपने क्षेत्र के साथ भारत का नाम रोशन किया।

 

 

 

भारत के 26 पदक विजेता में शामिल बरेली जिले के तीन पदक शामिल है।बरेली डांस स्टूडियो की निर्देशक मनदीप कौर ने रजत पदक जीतकर डान्सिंग सुपर मदर वर्ग में एक मात्र पदक जीतने वाली मदर ने दक्षिण एशिआई के मध्य बरेली उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया साथ ही भारत में श्रीलंका से पदक जीतने वाली मदर ने भारत में इतिहास रच दिया है।

 

 

 

एलियन डॉन्स स्टूडियो के निर्देशक आदित्य भट्ट ने  सीनियर वर्ग के फ्रीस्टाइल डांस शैली में रजत पदक जीतकर भारत का झंडा ऊंचा किया।  बरेली डांस स्टूडियो के शिक्षक आशीष मिश्रा ने सीनियर वर्ग के सांस्कृतिक शैली के भगवान हनुमान की थीम पर बेहतरीन प्रस्तुति करते हुए रजत पदक जीता।  इन तीन पदक के सहयोग से भारत सर्वाधिक पदक जीतने के साथ साउथ एशियन कप  अपने नाम करने कामयाब रहा।  खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए अतिथि के रूप में श्रीलंका से सुसानथा गुण वर्धन ( पैरादेनिया विश्वविद्यालय कैंडी श्रीलंका के सह निर्देशक व प्रोफेसर श्रीलंका महासंघ के अध्यक्ष), भूटान से तशीरिंग गिलत्सेन ( अध्यक्ष साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स ), भारत से अर्पण सिंह ( महासचिव साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स ) पाकिस्तान से रशीद अली  ( उपाध्यक्ष साउथ एशियन फेडरेशन फॉर ऑल स्पोर्ट्स ) श्रीलंका म्यूजिक एण्ड डांस स्पोर्ट्स एसोशिएशन के सचिव जयमपथि सेनायके उपस्थित रहे जिन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।

 

 

अगले वर्ष से शुरू होने वाली एशियन म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स सीरीज के लिए भारतीय टीम के सभी विजेता डांस खिलाड़ियों का चयन हो गया है । इस बड़ी उपलब्धि के लिए विजेताओं के माता पिता, शिक्षको को परफोर्मिंग आर्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमलेश पटेल, नेशनल म्यूजिक यूनिट के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उत्तर प्रदेश संघ के मुख्य सदस्य सीमा गर्ग, सोनू राणा, राजकुमार राष्ट्रीय महासंघ द्वारा घोषणा की गयी 31 अगस्त को अयोध्या में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता भारतीय टीम का सम्मान किया जायेगा।

Related posts

शाहजहांपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 97 आरोपी गिरफ्तार ,

newsvoxindia

आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयाप्रदा को कोर्ट ने दी जमानत 

newsvoxindia

महाराष्ट्र में सियासी भूकंप : शिंदे सरकार में अजित पवार बने डिप्टी सीएम, कई अन्य भी बने मंत्री,

newsvoxindia

Leave a Comment