News Vox India
मनोरंजनशहर

फतेहगंज पश्चिमी में जगह जगह हुआ खिचड़ी सह भोज

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी।मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कस्बे मे जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति का पर्व पर कस्बे के शिव मंदिर पर प्रेस क्लब फतेहगंज पश्चिमी द्वारा खिचड़ी भोज भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने बढ चढ कर के खिचड़ी भोग का प्रसाद ग्रहण किया ।

Advertisement

 

 

खिचड़ी भोग का उद्वेश्य धार्मिक आस्था को मजबूत करना और श्रद्धालुओं के बीच भाईचारा बढ़ाना है। प्रेस क्लब से सौरभ पाठक, राजकुमार कश्यप, इमरान अंसारी खेमपाल गंगवार, प्रवीण मौर्य, सुंदर राजपूत, सरफराज अंसारी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, तुसेन्द्र यदुवंशी आदि लोगो ने सहयोग मौजूद रहे।

 

इसके अलावा क्षेत्र में नगर पंचायत दफ्तर के पास भी खिचड़ी सहभोज का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, अंशुल सक्सेना, विजय सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, कृष्णा सक्सेना, शिव कुमार सक्सेना, गोविंदा, गोविंद गुप्ता,जगत सिंह उर्फ सनी, फैजुल अंसारी आदि मौजूद रहे।लोधीनगर चौरहा पर अमित गोयल दुकान पर खिचड़ी का वितरण किया गया।अमित गोयल भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, संजीव शर्मा, कुलवीर सिंह, मिथलेश कश्यप आदि लोग शामिल रहे।टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन ने भी खिचड़ी भोज का आयोजन कराया।

 

 

इसमें हरिकृष्ण श्रीवास्तव, रूपकिशोर श्रीवास्तव, गौरव कुमार श्रीवास्तव, उदल मौर्य, ऋषि पाल कश्यप, अनुज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे। वहीं राम-लीला के पास शनिदेव मंदिर पर खिचड़ी भोज कराने वालों मेंं पुजारी शेर सिंह, माया देवी, बाबू मौर्या,करन मौर्या, हरिओम आदि लोग मौजूद रहे।मकर संक्रांति पर्व पर साईं इंटरप्राइजेज की ओर से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान गौतम गोयल,संजीव गोयल, गोविंद गोयल, सनी सिंह, शशांक अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Horoscope Today 14 June 2022: स्नान -दान, पूजा-पाठ, जप- तप के लिए मंगलवार की जयेष्ठ पूर्णिमा रहेगी अत्यंत मंगलकारी ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आर्टिगा कार और आमने सामने की टक्कर में 8 जिंदा जले, मरने वालों में एक बच्चे की भी होने की संभावना,

newsvoxindia

फतेहगंज में युवक ने कीआत्महत्या , परिजन ने बताया हत्या  

newsvoxindia

Leave a Comment