News Vox India
मनोरंजनशहर

अभिनेत्री सोनम कपूर बनी मां , फराह ने दी यह अच्छी खबर ,

मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने बेटे को जन्म दिया है। दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर और कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने यह खबर साझा की है। नीतू और फराह को एक संदेश मिला था, जिसे उन्होंने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया। संदेश में लिखा कि 20.08.2022 को, हमारे यहां बेटा हुआ है। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है- सोनम और आनंद। नीतू कपूर और फराह ने सोनम व उनके पति आनंद आहूजा के साथ-साथ सोनम के माता-पिता अनिल कपूर व सुनीता कपूर को भी बधाई दी। नीरजा, रांझणा और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली सोनम ने मार्च में बताया था कि वह गर्भवती हैं। 37 वर्षीय सोनम ने 2018 में आनंद (39) से शादी की थी।

Advertisement

Related posts

भगवान सूर्य के बाद अब शनिदेव करेंगे राशि परिवर्तन ,सभी 12 राशियों पर होगा प्रभाव,

newsvoxindia

  धनिया – प्याज सहित कई सब्जियों के दामों में आई कमी , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,

newsvoxindia

जानिए माह ए रमजान में सहरी व इफ्तार का कलेंडर

newsvoxindia

Leave a Comment