News Vox India
नेशनलमनोरंजनशहर

अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का हृदय गति रुकने से निधन,

 

मुंबई। गदरः एक प्रेम कथा, कोई मिल गया और रेडी फिल्म में अपने अभिनय से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का गुरुवार सुबह हृदय गति रुकने से निधन हो गया। चतुर्वेदी(67) को दस दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने कहा, वह आठ-दस दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और उनका इलाज चल रहा था। तड‍़के चार बजे हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया। मिथिलेश चतुर्वेदी ने ताल, फिजा, अशोका, बंटी और बबली, कृष और गुलाबो सिताबो जैसी यादगार फिल्मों में भी काम किया। उन्हें अंतिम बार वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में देखा गया था। फिल्मकार हंसल मेहता समेत मनोरंजन जगत के कई लोगों ने अभिनेता के निधन पर शोक प्रकट किया है। अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम को वर्सोवा के एक श्मशान घाट में किया जाएगा। मिथिलेश चतुर्वेदी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

Related posts

सोने के साथ चांदी के दामों में आई कमी, आज के यह है भाव,

newsvoxindia

मेष के साथ कर्क का आज का दिन रहने वाला है खास , जानें सभी अपना राशिफल,

newsvoxindia

पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप की बेटी एवं जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह ने कराया विशाल भंडारा,

newsvoxindia

Leave a Comment