आंवला डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

SHARE:

बरेली। आंवला में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों राममूर्ति बिंद, सचिन अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज- 5 अभियान के अंतर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह गोष्ठी छात्रों के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सुरक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश देने के लिए महत्वपूर्ण है।

Advertisement

 

 

 

 

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सचिन अग्रवाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 112 आपातकालीन सेवाओं के लिए है जो पुलिस फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तुरंत सूचित करता है। हेल्पलाइन नंबर 1090 विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए है जो छेड़छाड़, हिंसा या अन्य आपात स्थितियों में महिलाओं को तुरंत मदद करता है। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी राममूर्ति बिंद ने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों के विषय में बताते हुए उसके सेवन से बचने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर देवीशरण, हिमांशु श्रीवास्तव एवं सौरभ कुमार मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!