News Vox India
मनोरंजनशहर

शादीशुदा युवक ने धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने की, की कोशिश – शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बहेड़ी। शादीशुदा होने के बाबजूद एक युवक ने लड़की के साथ अपना रिश्ता तय कर लिया। लड़की पक्ष ने बारात व मेहमानों के लिये खाना भी बनवा लिया लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि युवक पहले से ही शादीशुदा है तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद लड़की के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

 

 

बहेड़ी  क्षेत्र के  व्यक्ति का कहना है कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता 10.12.2023 को सिकन्दर पुत्र लईक अहमद निवासी मोहल्ला गोदाम मोती मस्जिद कस्बा व थाना बहेड़ी के साथ तय किया था। दिनांक 03.06.2024 को बारात आना तय हुआ था। बारात का दिन आने पर उसने बहेड़ी के मिलन बैंकट हाल में करीब 1500 बारातियों व रिश्तेदारों के लिये खाना बनवाया था व कर्ज आदि लेकर दान उपहार देने के लिए इक‌ट्ठा किये थे। इसी दौरान उसे पता चला कि युवक पहले से ही शादी शुदा है तो उसके होश उड़ गए।

 

लड़की के पिता का आरोप है कि पिता पुत्र ने धोखाधडी एवं जालसाजी करके रिश्ता किया था। युवक सिकन्दर पहले से शादीशुदा था और यह बात भी उनसे छिपाई गई। लड़की के पिता का कहना है कि रिश्ता तय होने से लेकर अब तक उसका करीब 8 लाख रूपया खर्च हो चुका है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

धन और इच्छा शक्ति मजबूत करने के लिए मां लक्ष्मी को चढ़ाए दूधिया नारियल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

धन संबंधी समस्याओं को दूर करेंगे भगवान गणेश -चढ़ाएं दुर्वांकुर और करें पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में रोड़वेज़ और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

newsvoxindia

Leave a Comment