बहेड़ी। शादीशुदा होने के बाबजूद एक युवक ने लड़की के साथ अपना रिश्ता तय कर लिया। लड़की पक्ष ने बारात व मेहमानों के लिये खाना भी बनवा लिया लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि युवक पहले से ही शादीशुदा है तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद लड़की के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहेड़ी क्षेत्र के व्यक्ति का कहना है कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता 10.12.2023 को सिकन्दर पुत्र लईक अहमद निवासी मोहल्ला गोदाम मोती मस्जिद कस्बा व थाना बहेड़ी के साथ तय किया था। दिनांक 03.06.2024 को बारात आना तय हुआ था। बारात का दिन आने पर उसने बहेड़ी के मिलन बैंकट हाल में करीब 1500 बारातियों व रिश्तेदारों के लिये खाना बनवाया था व कर्ज आदि लेकर दान उपहार देने के लिए इकट्ठा किये थे। इसी दौरान उसे पता चला कि युवक पहले से ही शादी शुदा है तो उसके होश उड़ गए।
लड़की के पिता का आरोप है कि पिता पुत्र ने धोखाधडी एवं जालसाजी करके रिश्ता किया था। युवक सिकन्दर पहले से शादीशुदा था और यह बात भी उनसे छिपाई गई। लड़की के पिता का कहना है कि रिश्ता तय होने से लेकर अब तक उसका करीब 8 लाख रूपया खर्च हो चुका है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।