News Vox India
मनोरंजनशहर

पानी का गिलास गिरने को लेकर हुए विवाद में चार नामजद सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

देवरनियाँ । कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम जोखनपुर निवासी अरशद पुत्र खतीब कोतवाली देवरनियाँ के ग्राम गिरधरपुर अपनी रिश्तेदारी मे परिवार के साथ दावत खाने आया था । खाना खिलाते समय उसका भतीजा गुलरेज पानी पिला रहा था । तभी उसके हाथ से गिलास गिर गया । इसी बात से नाराज अख्तर पुत्र अकबर रिजवान पुत्र अफसर कम्पोटर पुत्र छोटे फरमान पुत्र कम्पोटर व कुछ अज्ञात लोगों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया ।

Advertisement

 

 

उसे बचाने आये उसके चाचा अरशद तौसीर , मो० फैजान तथा खतीब की पत्नी जैतून को भी लाठी डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया । अरशद की तरफ से उपरोक्त सभी के विरुद्ध कोतवाली देवरनियाँ मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।

Related posts

नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,75 शिकायतों में 05 का मौके पर हुआ निपटारा,

newsvoxindia

हरीश रावत को रेखा की दो टूक , जनता रावत को दे चुकी है जवाब ,

newsvoxindia

निखिल जायसवाल बने मीरगंज एसडीओ

newsvoxindia

Leave a Comment