बरेली । डॉ शशांक एवं डॉ निशांत T -20 लीग सीजन 1 का आयोजन आज से हो रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक रियाज़ अफ़रीदी और सौरभ कन्नौजिया ने बताया कि टूर्नामेंट में 17 जुलाई से 4 अगस्त के बीच 27 मैच खेले जायेंगे जिसमे जिले की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट के मैच खलीफा एकेडमी (खुसरो कॉलेज) सीबीगंज बरेली, जी पी एकेडमी ( निशांत पटेल) डोहरा रोड बरेली और सेक्रेट हार्ट स्कूल, नैनीताल रोड बरेली में खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में 17 जुलाई से 2 अगस्त के बीच लीग मैच होंगे, इसके बाद 3 अगस्त को पहला और दूसरा सेमीफाइनल खेले जायेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 4 अगस्त को खेला जाएगा।
Advertisement