News Vox India
मनोरंजनशहर

जानिए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कैसे बन गए गजोधर भैया ,किस शो ने दी उन्हें पहचान ,

राजू श्रीवास्तव एक ऐसा नाम जिसका नाम जुवान पर पर आते ही हर कोई मुस्कुरा देता है, राजू की कॉमिक टाइमिंग बेहद पसंद की जाती है। ऐसे में इन दिनों राजू की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उनके दोस्त और फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे है। दरसल राजू श्रीवास्तव से गजोधर बनने के पीछे एक कहानी है। राजू को अपनी कॉमेडी की जर्नी की शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा, उन्हे फिल्मों में छोटे छोटे रोल मिलते थे, लेकिन उन छोटे छोटे रोल से उन्होंने अपनी बड़ी छाप छोड़ी। इसी दौरान साल 2005 में आए शो ” द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ” में उन्होंने हिस्सा लिया, जहां से उनकी मनोरंजन की जर्नी की शुरुआत हुई।
इस शो के दौरान उन्होंने ने कॉमेडी के नए नए तरीकों से लोगों को हंसाया, और शो में उनका नाम ‘गजोधर भैया’ पड़ गया। हालांकि राजू श्रीवास्तव ये शो नही जीत पाए लेकिन उनकी कॉमेडी लोग के दिल में हमेशा के लिए रह गई।इन दिनों राजू की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है, राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, तब से उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं आया । उनकी पत्नी शिखा ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है राजू जल्दी ठीक हो जाएंगे। उनके फैंस उनके ठीक होने की कामना कर रहे है।

Related posts

फल खरीदने से पहले जाने ,  बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

घर में यश समृद्धि और सुख शांति के लिए घर के बाहर इस तरह के फूलों को लगाएं

newsvoxindia

Vikram Vedha Vs Ponniyin Selvan: किसका जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोलेगा

newsvoxindia

Leave a Comment