बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) अभियान में इंजीनियर अनीस अहमद सबसे सक्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं। अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले अनीस अहमद ने अब तक बड़ी संख्या में पीडीए बैठकें कर एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है। उनकी यह सक्रियता न केवल कैंट विधानसभा में उनकी पकड़ को मजबूत कर रही है, बल्कि पार्टी नेतृत्व का विश्वास भी लगातार बढ़ा रही है।

जहां एक ओर बहेड़ी विधानसभा में पीडीए की कई बैठक होने की खबरें भी है, वहीं नवाबगंज जैसे क्षेत्र भी इस मामले में थोड़ा पीछे हैं। ऐसे समय में कैंट थाना क्षेत्र में भी अनीस अहमद की अगुवाई में की गई पीडीए बैठकें उन्हें संगठन में एक नई पहचान दिला रही हैं। हालांकि बिथरी विधानसभा में पीडीए की बैठकों का दौर लगातार जारी है।

इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि से राजनीति में कदम रखने वाले अनीस अहमद का ग्राउंड कनेक्शन गहरा है। जनसंवाद, मुद्दों की समझ और जमीनी रणनीति में उनकी सक्रियता उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है। कैंट सीट पर उनकी मज़बूत दावेदारी को देखते हुए कार्यकर्ता भी उनमें नेतृत्व का भविष्य देख रहे हैं।
पीडीए अभियान को लेकर उनके समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि अगर पार्टी किसी सक्रिय और जनभावनाओं से जुड़े नेता को मौका देना चाहती है, तो इंजीनियर अनीस अहमद सबसे उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते है।
