बरेली। आंवला क्षेत्र में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर अपराधी के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट में वांछित और आंवला का हिस्ट्रीशीटर दानिश पुत्र फईम बेग के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
घटना 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की दरमियानी रात की है। थाना आंवला पुलिस टीम कस्बा आंवला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दानिश मोहल्ला विलायतगंज स्थित बंद पड़े मकबरे में अवैध असलहा लेकर छिपा हुआ है।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम जब मौके पर पहुँची तो दानिश पुलिस को देखकर लाल गोदाम की तरफ भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दानिश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को रात करीब 12 बजकर 18 मिनट पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद हुआ। घायल दानिश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, दानिश के खिलाफ जनपद बरेली और बदायूं में चोरी, अवैध असलाह रखने और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के 13 मामले दर्ज हैं। वह थाना आंवला का हिस्ट्रीशीटर भी है। फिलहाल उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।




