एसडीएम के आदेश को भी बिजली विभाग की टीम ने हवा में उड़ा दिया। इतना ही नहीं एसडीएम के आदेश पर शुरू हुए ।  कार्य को बिजली विभाग का ठेकेदार प्रशासन को चकमा देकर अधूरा कार्य छोड़कर रफूचक्कर हो गया। काम कराने वाला ठेकेदार अब बिजली विभाग की मिलीभगत से अधूरे पड़े कार्य का भुगतान कराने की फिराक में लगा है। ब्लाक बहेड़ी के गांव गिरधरपुर में दशकों से बिजली व्यवस्था खराब चल रही है।

गिरधरपुर में काम अधूरा छोड़ गए बिजली विभाग के कर्मचारी

SHARE:

 तेजतर्रार एसडीएम के आदेश के बाद शुरू हुआ था बिजली का काम
 देवरनियाँ। एसडीएम के आदेश को भी बिजली विभाग की टीम ने हवा में उड़ा दिया। इतना ही नहीं एसडीएम के आदेश पर शुरू हुए ।  कार्य को बिजली विभाग का ठेकेदार प्रशासन को चकमा देकर अधूरा कार्य छोड़कर रफूचक्कर हो गया। काम कराने वाला ठेकेदार अब बिजली विभाग की मिलीभगत से अधूरे पड़े कार्य का भुगतान कराने की फिराक में लगा है। ब्लाक बहेड़ी के गांव गिरधरपुर में दशकों से बिजली व्यवस्था खराब चल रही है। गांव के लोगों ने खराब पड़ी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कई मर्तबा अधिकारियों व बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपे, मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका। बीते अक्टूबर माह में जब यह मामला तेजतर्रार एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव के सामने आया तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने के लिए आदेश दिए थे।
जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर जेई अरविंद कुमार ने उसी दिन खराब पड़ी बिजली व्यवस्था का निरीक्षण किया था । और गांव के लोगों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था।
मुझे तो यह जानकारी थी कि गिरधरपुर गांव में बिजली विभाग ने कार्य पूर्ण करवा दिया है। मैं अभी एसडीओ से बात करके पूंछती हूं । कि क्या दिक्कत आ रही है ।  कार्य अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ।
-रत्निका श्रीवास्तव, एसडीएम बहेड़ी
 मैं जेई, लाइनमैन और कम्पनी के सुपरवाइजर को गांव में भेज दूंगा। जहां पुरानी लाइन जर्जर पड़ी होगी । उसका सर्वे कराकर लाइन को बदलवा दिया जायेगा।
-चमन प्रकाश, एक्सईएन
,,,,,,ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में विभाग द्वारा काफी काम कराये गये थे । कुछ जगह पर विवाद हो गया था । जिसके चलते कुछ कार्य शेष रह गये थे । वह दिखवाकर करवा देंगे।
-प्रेमचन्द, एसडीओ ग्रामी
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!