मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल में भावपूर्ण विदाई समारोह

SHARE:

बरेली । प्राचीन काल से ही गुरु–शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की आत्मा रही है। गुरु और शिष्य के बीच का संबंध माता–पिता जैसा स्नेहपूर्ण और अटूट होता है। इसी भावनात्मक रिश्ते की झलक गुरुवार को मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 वीं के विदाई समारोह में देखने को मिली, जहां छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी भावुक हो उठे।

सीबीगंज स्थित होटल अशोका में आयोजित इस भव्य विदाई समारोह में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर विद्यार्थियों के सम्मान में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक गरिमा शर्मा, गौरव शर्मा एवं प्रधानाचार्या मौसुमी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अनीका, अंशिका, सना और आरज़ू सहित छात्राओं ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर समारोह की शानदार शुरुआत की। इसके बाद कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में बिताए गए अविस्मरणीय पलों पर आधारित नाटक ने सभी को भावुक कर दिया।

जनिता, अनीका, सानिया, आरज़ू, चमक, दृष्टि, पायल, परिधि, श्री और चेष्टा ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं सैफ, शौर्य, अंश, असजद, योगेश और जतिन के लेजी डांस ने दर्शकों को खूब हंसाया। निशांत, आदित्य, रोहित, समीर और इरफान ने मैशअप डांस से माहौल को जोशीला बना दिया।
कक्षा 12 के यासीन की सुमधुर गायकी और शिवांश सिंह के ऊर्जावान नृत्य ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

इस अवसर पर क्लास टीचर व विषय अध्यापकों—जगत राम, विशाल, अरुण एवं सुरभि—ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके बाद कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक कर अपना परिचय दिया। छात्र करण ने गरम जोशी के साथ भाषण देते हुए अपने विद्यालयी जीवन की यादों को साझा किया। समारोह के दौरान पासिंग द पास, हिट द बैलून, म्यूजिकल चेयर और ब्लो द कैंडल जैसे खेलों का भी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या मौसुमी शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुभव और बुद्धि परीक्षण के आधार पर मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल की घोषणा की।
विद्यालय की निदेशक गरिमा शर्मा ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और समय के सदुपयोग का संदेश दिया, जिससे छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

समापन संबोधन में प्रधानाचार्या मौसुमी शर्मा ने कहा कि स्कूल जीवन अनुशासन सिखाता है, जिसका पालन जीवनभर करना चाहिए। उन्होंने कक्षा 11 के विद्यार्थियों एवं समस्त शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन हिमांशी और अध्ययन ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक विशाल दीक्षित, जगत राम, अरुण, बृजेश, विकास शंकर, लाल मदन तथा शिक्षिकाएं सबा, स्नेहा, सुरभि, आकांक्षा और दीप्ति सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!