एक लाख के इनामी बदमाश 18 साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा ,

SHARE:

 

बरेली। यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की टीम ने बारादरी इलाके से एक लाख के इनामी अपराधी कमर अली को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।एसटीएफ बरेली इकाई के प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि कमर अली रामपुर के थाना गंज क्षेत्र का रहने वाला है इसके खिलाफ बरेली, रामपुर और दिल्ली में 28 मुकदमे दर्ज हैं और ये पिछले 18 वर्षों से दिल्ली- मुम्बई में छिप कर रह रहा था और मंगलवार को अपने किसी साथी से मिलने बरेली आया था तभी एसटीएफ की टीम ने इसे बारादरी इलाके के दोहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम ने इसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। कमर अली  पर हत्या डकैती के कई  मामले बारादरी के साथ अन्य थानों  में मुकदमे दर्ज है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!