ठाकुरद्वारा मंदिर से अष्टधातु की आठ मूर्तियां चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

SHARE:

 

बरेली के आंवला कस्बे स्थित ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार तड़के एक अज्ञात चोर मंदिर में घुसकर अष्टधातु की आठ कीमती मूर्तियों को चुरा ले गया। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।मंदिर में चोर ने घुसने से पहले हाथ जोड़े उसके बाद मंदिर में रखी कीमती देवी देवताओं की मूर्तियां लेकर रफूचक्कर हो गया।

 

 

मंदिर के पुजारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्तियां अपनी जगह से गायब हैं। आशंका होने पर उन्होंने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोग जुट गए। मामले की शिकायत पुलिस से की गई।

इसके बाद मंदिर परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति थैली में मूर्तियां ले जाते हुए साफ नजर आ रहा है।

सूचना पर पहुंची थाना आंवला पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुजारी ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द मूर्तियों की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!