News Vox India
शिक्षा

ग्रामीणों ने हरे पेड़ काटने पहुंचे ठेकेदार को भगाया , प्रशासनिक अधिकारियों  से नीलामी रोकने की मांग ,

बरेली।  फतेहगंज पश्चिमी के गांव  औंध में  वर्षो से बंद  साधन सहकारी समिति के परिसर में मौजूद यूकेलिप्टस के लाखो के पेड़ को वन विभाग और समिति के जिम्मेदारों ने केवल 56 हजार में नीलाम कर दिया। लकड़ी काटने गए ठेकेदार से जानकारी होने पर प्रधान राहुल सिंह और भाकियू नेता अरविन्द सिंह ने जिलाधिकारी और मण्डल आयुक्त से शिकायत करके नीलामी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है।
गाँब औंध में मौजूद साधन सहकारी पिछले दो दशक से बंद पड़ी है। कस्बा में दुकान किराए पर लेकर समित संचालित की जा रही है। प्रधान राहुल सिंह और गांव के भाकियू नेता अरविन्द सिंह के द्वारा आयुक्त और जिला अधिकारी को  दिये गए शिकायती पत्र में कहा गया है। खंडहर पड़ी समिति के दो विघा परिसर में चालीस यूकेलिप्टस और सागौन,आम,गूलर आदि के पेड़ खड़े है। जिनकी बाजारी कीमत लाखों रुपये है। आरोप है कि समिति के जिम्मेदारों ने  वन विभाग से कम मूल्यांकन कराकर यूकेलिप्टस के चालीस पेड़ मात्र 56 हजार में गुपचुप तरीके से नीलाम कर दिए।पांच दिन पहले जब ठेकेदार पेड़ काटने गया तब उनको जानकारी हुई।उन्होनें तमाम ग्रामीणों के साथ पेड़ काटने से मना करके ठेकेदार को वापस भेज दिया। साथ ही मंडल आयुक्त और जिला अधिकारी,उप जिलाधिकारी अधिकारी से  शिकायत करके नीलामी निरस्त करने की मांग की है।दोनो शिकायतकर्ताओं ने नीलामी निरस्त करने का दावा भी किया है।

Related posts

पीलीभीत में 25 गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसे मिले , प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट भेजी ,

newsvoxindia

रैली निकाल कुपोषण दूर करने का दिया संदेश।

newsvoxindia

बहेड़ी के मंथन चौधरी को मिला गोल्ड, महामहिम राज्यपाल ने दी।बधाई

newsvoxindia

Leave a Comment