News Vox India
शहरशिक्षा

कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए  पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार करें आवेदन,

बरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार, युवक एवं युवतियों ओ लेवल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त करने हेतु तृतीय चरण के प्रशिक्षण हेतु दिनांक 5 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2023 तक आवेदन करें।

Advertisement

 

 

उन्होंने कहा कि आवेदन हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट हो, अभ्यर्थी के अभिभावक की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रुप से वार्षिक आय रु0 एक लाख तक होनी चाहिए, अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष मध्य हो, अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो अर्थात अभ्यर्थी किसी भी शिक्षण संस्थान में संस्थागत छात्र के रुप में अध्ययनरत न हो, ओ-लेविल कम्प्यूटर की अवधि 1 वर्ष एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी।

 

 

 

उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट http://backwardwelfare .up.gov.in ,obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर लागिन करके तृतीय चरण के प्रशिक्षण हेतु निर्धारित समयावधि में त्रुटि रहित आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि उपरोक्त अर्हता रखने वाले अभ्यार्थियों द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट (हार्डकापी) प्राप्त कर, उस पर पासपोर्ट साईज का एक फोटो चस्पा कर, उस पर स्वयं हस्ताक्षर कर, हाईस्कूल व इण्टर का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, जाति एवं आय प्रमाण पत्र (बोर्ड आफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर होना एवं आनलाइन वेरीफिकेशन सहित), आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वयं हस्ताक्षर युक्त संलग्न कर दो प्रतियां में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बरेली, विकास भवन कक्ष संख्या 17 में जमा करायें।

 

 

उन्होने बताया है कि 17 दिसम्बर की सायं 5ः00 बजे के पश्चात आवेदन पत्र की हार्डकापी को किसी भी दशा में जमा नही किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक अभिलेखों के अनुसार ठीक प्रकर से आनलाइन आवेदन भरना सुनिश्चित करें अन्यथा अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा। जिसमें छात्र का कोई दावा कार्यालय में मान्य नही होगा। उन्होंने कहा की विस्तृत दिशा निर्देश/समय सारणी  वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है।

Related posts

सौभाग्य योग मेंआज करें भोलेनाथ की पूजा- मिटेगी प्रतिकूलता ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

जानिए बदलते हुए दौर में एक महिला क्या सोचती है, पढ़े यह कविता

newsvoxindia

एसएसपी बरेली ने क्षेत्राधिकारियों के बदले कार्यस्थल , नए अधिकारियों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

newsvoxindia

Leave a Comment