News Vox India
शहरशिक्षा

शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़ , मामला माफ़ी पर निपटा ,

फतेहगंज पश्चिमी। इलाखे के एक कम्पोजिट विद्यालय में एक शिक्षक ने कक्षा चार की नौ साल की बच्ची के साथ अशलील हरकत कर दी। विरोध करने पर शिक्षक ने छात्रा के साथ मारपीट की। पिता की सूचना पर पहुँची यूपी 112 पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सौप दिया। शिक्षक के द्वारा माफी मांगने पर अश्लील हरकत की खबर से  एकत्र हुए ग्रामीण और गणमान्य लोगो ने सुलह कराकर मामला निपटा दिया। दो साल पहले भी इसी शिक्षक ने कक्षा आठ की छात्रा के साथ हरकत की थी।जिस पर शिक्षा के आधिकरियो ने शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करके ससमेन्ट कर दिया था।

बुधवार को इलाके के एक कम्पोजिट सरकारी विद्यालय में एक शिक्षक ने एक कक्षा चार की छात्रा के साथ अभद्र टिप्पड़ी कर दी। छात्रा ने जब शिक्षक का विरोध किया तो उसने छात्रा के साथ मारपीट की। रोती विलखती छात्रा घर गयी।पिता ने उसकी बात सुनकर विद्यालय में जाकर पहले तो शिक्षक को खरीखोटी सुनाई।बाद यूपी 112 पुलिस को फोन कर दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सूचना कर दी।सूचना पर पहुँचे दरोगा ओमपाल ने जब शिक्षक को थाना ले जाने लगे।शिक्षक हाथ पैर जोड़ने लगे।छात्रा के पिता से माफी मांगने लगे।सूचना पर विद्यालय में तमाम ग्रामीण पहुंच गए।गणमान्य लोगों ने छात्रा के पिता को समझा कर सुलह करा दी।

Related posts

बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत, मृतक के घर मे मचा हड़कंप

newsvoxindia

 बसुधरन जागीर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

newsvoxindia

इलेक्टोरल बांड से भाजपा ने की हफ्ता वसूली : जुनैद हसन

newsvoxindia

Leave a Comment