News Vox India
शहरशिक्षा

सावन के अंतिम सोमवार को बंद रहेंगे जिले की निजी स्कूल, बच्चों को मिलेगी तीन दिन की छुट्टी

 

फरीदपुर समेत जिले के कई निजी स्कूल शनिवार की पढ़ाई के बाद तीन दिन के लिए बंद हो गए। सावन के अंतिम सोमवार को जिले से लाखों कांवड़िए गुजरेंगे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने स्वत: ही स्कूल की छुट्टी का फैसला लिया।

सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली जिला संवेदनशील माना जाता है। पूर्व में कांवड़ यात्रा के दौरान कई बवाल हो चुके हैं। इसके बाद जिले के लोगों ने कर्फ्यू का दंश भी झेला है। ऐसे में स्कूली बच्चों और कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया। सावन के अंतिम सोमवार की वजह से भीड़ भी ज्यादा रहेगी। इसलिए जीआरएम की दोनों की ब्रांच में सोमवार को छुट्टी रहेगी। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार और मंगलवार को मुहर्रम का अवकाश रहेगा। इसके अलावा पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हैपी ट्रेल्ज स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, बीबीएल पब्लिक स्कूल, अल्मा मातेर, बेदी इंटरनेशनल, पर्ल नेक्सट जनरेशन स्कूल, जिंगल बेल्स समेत कई स्कूलों में अवकाश रहेगा। डीआईओएस सुमारु प्रधान ने बताया कि डीएम के पास सभी स्कूलों में छुट्टी के लिए फाइल भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Related posts

चांदी में फिर तेजी कायम , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

क्रिकेट टूर्नामेंट  के  सेमीफाइनल में पहुंची  डीपीएस- मिशन एकेडमी की टीम 

newsvoxindia

मोहर्रम के मौके पर धार्मिक सौहार्द को लेकर पुलिस ने की अनूठी पहल, पहले ही निपटा दिए रास्ते के विवाद

newsvoxindia

Leave a Comment