बरेली ।76 वीं मानवाधिकार दिवस पर बरेली कॉलेज बरेली में एमएड विभाग में पीजीफोरम के तत्वाधान में भाषा प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें मानवाधिकार के प्रति नागरिक कर्तव्यों के बारे में बताया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शर्मा के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एमएड विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमें लोगों को उनके अधिकारों और स्वच्छता के बारे में छात्रों ने जानकारी दी।प्रतियोगिता में एमएड के प्रथम वर्ष के छात्र आलोक शर्मा कों प्रथम स्थान,द्वितीय वर्ष की ज्योति रानी को द्वितीय स्थान, इसके अलावा दीप्ति ध्यानी तीसरे स्थान पर रही। वही डॉ प्रतिभा शर्मा ने विद्यार्थियों को अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ-साथ कर्तव्य पालन की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजिता सिंह तिवारी ने किया। इसके अलावा कार्यक्रम में डॉ गौसिया, डॉक्टर सारा बासु,डॉ अमित गुप्ता मीडिया प्रभारी केबी त्रिपाठी मौजूद रहे।