मीरगंज। न्याय पंचायत चुरई दलपतपुर में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक अमित कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार और राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार ने मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया।इस प्रतियोगिता में चुरई दलपतपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर दौड़: अंश प्रथम,100 मीटर दौड़: फरदीन प्रथम,बालिका वर्ग (100 मीटर): आयात प्रथम,200 मीटर दौड़ (बालिका): पलक प्रथम,200 मीटर दौड़ (जूनियर): मोहिद प्रथम,200 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका): नव्या प्रथम,400 मीटर दौड़ (बालक): दीपक प्रथम,400 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका): पायल प्रथम,कबड्डी (जूनियर बालिका): मगुरा स्कूल प्रथम,को-को (प्राथमिक बालिका): चुरई दलपतपुर प्रथम इस आयोजन में चुरई दलपतपुर के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा और शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। विजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार और प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर खेल अनुदेशक सुनीता सिंह सहित उर्मिला देवी, निधि सक्सेना, धर्मपाल सिंह, अतिराज सिंह, मोहम्मद फरहान, पंकज सिंह, जाबिर हुसैन, रश्मि, नेहा सिंह, अनुपम, मानसी अग्रवाल, मीनू शेखड़ी, और शालिनी राज रस्तोगी का विशेष योगदान रहा।प्रतियोगिता का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई और खेलों में निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया गया।