News Vox India
शिक्षा

मैजिक की टक्कर  से बाइक सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

शीशगढ़। अपने गाँव से शीशगढ़ किसी काम से जा रहे ग्रामीण को लखा तिराहे पर पीछे से आती टाटा मैजिक ने जोरदार टककर मार दी थी।घायल पिता का इलाज कराने के चलते बेटे ने मैजिक चालक के खिलाफ दो माह बाद मुकदमा दर्ज कराया है।गाँव लखा निवासी मुकेश कुमार के द्वारा थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार गत 17मई को सुवह 8बजे उसके पिता अपनी बाइक से किसी काम शीशगढ़ के लिए निकले थे कि जैसे ही बह शीशगढ़ बहेड़ी रोड पर लखा तिराहे पर पहुँचे तभी पीछे से आती तेज गति में टाटा मैजिक ने उनकी बाइक में जोरदार टककर मार दी थी।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज को बरेली ले गए।बरेली आराम न मिलने पर लखनऊ इलाज कराया इलाज कराने के चलते मुकदमा लिखाने में देरी हुई है।घायल के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

सलमान रुश्दी की किताब पर मौलाना की भारत सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग

newsvoxindia

रंगदारी नहीं देने पर दबंगो ने आँगनबाड़ी  संचालिका को बच्चों के सामने किया अपमानित

newsvoxindia

जब राम की बात करते हैं तो देश की संपूर्ण विरासत की बात होती है :स्वामी चिन्मयानंद

newsvoxindia

Leave a Comment