बरेली, ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था के महासचिव सुनील धवन के निवास बी.डी.ए. कॉलोनी टिबरी नाथ मंदिर के पास हुई।जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने समस्त पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों के विषय में सुझाव मांगे।सभी पदाधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श हुआ।जिसमें यह तय हुआ कि संस्था के द्वारा विगत वर्षों से मनाये जाने वाले कार्यक्रमों को और भी भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जायेगा।
सभी को अपने पद और दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन करना होगा।सभी ने मिलकर रंगकर्मी संजय मठ को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।इस अवसर पर संस्था के डॉ.सैय्यद सिराज अली,सुनील धवन,मोहम्मद नबी,देवेन्द्र रावत,हरजीत कौर,प्रदीप मिश्रा,रंजीत वालिया,अमित कक्कड़,रणधीर प्रसाद गौड़,ज्योति शर्मा,रोहित राकेश,शिवम कपूर,दीपक शर्मा,दिलशाद आदि की उपस्थिति रही।