बरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इन्द्रसेन सरोज ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार (छात्रवृत्ति न लेता हो) युवक/युवतियॉं ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त करने के लिए 11 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट backwardweflare.up.gov.in
एवं obccomputertraining.upsdc.gov. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट होनी चाहिए, अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 1.00 (लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए, अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 01 वर्ष एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी।
Advertisement
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्र (प्रिन्ट आउट) के साथ हाईस्कूल एवं इण्टर के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, जाति एवं आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति/बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन वेरीफिकेशन की प्रति दोनों संलग्न एवं आधार कार्ड की छाया प्रति, समस्त संलग्न अभिलेखों को स्व-प्रमाणित कर (दो प्रतियों में) कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बरेली, विकास भवन कक्ष संख्या-17 में अन्तिम तिथि 05 अगस्त 2024 की सांय 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें। अन्तिम तिथि के पश्चात आवेदन किसी भी दशा में जमा नहीं किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेंदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक अभिलेखों के अनुसार ठीक प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करें ।