देवरनियां। मांगो को पुरी किए वगैर बेसिक शिक्षकों द्वारा आनलाइन हाजिरी देने का विरोध किया जा रहा है। सोमवार को भी दमखोदा ब्लाक में आनलाइन हाजिरी शून्य दर्ज की गई। जबकि बीईओ प्रेमसुख गंगवार कई स्कूलों में धूमे और शिक्षकों से आनलाइन हाजिरी देने को कहा गया,मगर शिक्षकों ने साफ इंकार कर दिया।
इधर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष मनोज गंगवार, जिला संयुक्त मंत्री और ब्लाक मंत्री तपन सिंह मौर्य ने कहा कि मंगलवार 16 जुलाई को होने वाली शिक्षक संकुल बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर माह न्यायपंचायत स्तर पर होने वाली संकुल शिक्षक बैठकों का डीसीएफ भरा जाता है,जो सीधा स्कूल शिक्षा महानिदेशक के पोर्टल पर जाता है। बहिष्कार से यह डीसीएफ शून्य जाएगा,तभी एसी में बैठककर आधारहीन नियम बनाने वालों को शिक्षकों की असली ताकत का पता चलेगा।