शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गाँव के दबंगो ने आँगन वाड़ी संचालिका से 20हजार रुपए की रंगदारी मांगी।रंगदारी नहीं देने पर दबंगो ने बच्चों के सामने अपमानित किया।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गाँव सिया ठेरी निवासी शकुंतला देवी पुत्री मंगल सेन ने पुलिस को वताया कि वह गाँव में आँगन वाड़ी संचालिका है।गाँव के ही दिनेश पाल और जयेंन्द्रने उनसे 20हजार रुपए रंगदारी की रंगदारी मांगी।रंगदारी नहीं देने पर दबंगो ने नौकरी नहीं करने की धमकी देकर बच्चों के सामने अपमानित किया।और छुपकर अश्लील वीडियो बनाई।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।