देवरनियां। नगर पंचायत के कस्बा मुंडिया जागीर के जूनियर हाईस्कूल मे मंगलवार को स्कूल चलो अभियान की सफलता को रैली निकाली गई। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से परिषदीय विघालयों में पठन-पाठन शुरू हो गया है। मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल मुंडिया जागीर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री मो. हसन के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली और लोगों को अपने बच्चों का नामांकन कराने का संदेश दिया। इसमे अध्यापक शैली जौहरी, रचना सक्सेना, मिथलेश, और सेवक धर्मवीर मौजूद रहे। रैली स्कूल से शुरू हुई और पुरे कस्बे में धूमी।