भोजीपुरा।भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय गोपालपुर में छात्रों एवं शिक्षकों को अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने छात्रों व शिक्षकों को शपथ दिलाई।जिसका लाइब प्रसारण समाज कल्याण निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर दिखाया गया। जानकारी के अनुसार आज सोमवार को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय गोपालपुर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक आशीष कुमार ,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने आयोजित समारोह में उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को नशे से स्वयं दूर रहने व दूसरों को नशे दूर रखने का जागरूकता अभियान चलाकर नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। इसके बाद समाज कल्याण निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर छात्रों को लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रधानाचार्य मान सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संदीप कुमार ने किया।