प्राजंल गुप्ता ,
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के कल्याण के लिए मदरसों के सर्वे का फैसला किया था। इस क्रम में पीलीभीत में शासन के निर्देश पर जिले में संचालित मदरसों का सर्वे कराया गया। यह सर्वे 10 अक्तूबर तक पूरा हो गया। जिले में 25 मदरसे ऐसे मिले जिनके पास मान्यता नहीं थी। यह मदरसे पीलीभीत सदर, पूरनपुर , अमरिया, कलीनगर न्यूरिया में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित है। इसकी रिपोर्ट अब डीएम के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिले में कुल 245 मदरसे हैं जिसमे 220 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं। इसमें 79 मदरसे आधुनिकीकरण योजना के हैं, जिनके वेतन का कुछ हिस्सा सरकार की तरफ से दिया जाता है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के पी सिंह ने बताया कि शासन के मंशानुसार जिले की समस्त तहसीलों में सर्वे होना होता था। इसके लिए तीन सस्दयों की कमेटी बनाई गई थी। अभी तक हुए सर्वे में 25 मदरसे बिना मान्यता के संचालित पाए गए है। इसकी रिपोर्ट शासन के मांगे गए फॉर्मेट के आधार पर भेज दी गई हैं। सर्वे में पूछा गया था कि मदरसे में कितने बच्चे है , क्या पढ़ाया जाता है , क्या व्यवस्था है , यह सब बताते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।