नौनिहालों‌ से खिलबाड : बीईओ के फोन के बाद भैरपुरा स्कूल मे बना खाना, पहुंची टीचर

SHARE:

स्कूल की स्थिति को लेकर बीईओ ने जताई नाराजगी

देवरनियां। ब्लाक संसाधन केन्द्र स्थित बीईओ के दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर स्थित दमखोदा का कंपोजिट विघालय भैरपुरा मे शुक्रवार मे मिडडेमिल नहीं बना और दो टीचर भी नहीं पहुंचे। बीईओ के पास जब मामला पहुंचा तब स्कूल से गायब टीचर विघालय पहुंची और  मिड डे मिल बनवाया।

 

 

कंपोजिट विघालय भैरपुरा स्कूल मे प्रधानाध्यापिका समेत सात टीचर तैनात हैं, प्रधानाध्यापिका इस समय चिकित्सा अवकाश पर चल रही हैं। सूत्रों द्वारा बताया गया शुक्रवार को इनमे से दो टीचर आशिका सचान और ऊषा गंगवार विघालय नहीं पहुंची। और बच्चों के लिए मिडडेमिल भी नहीं बनवाया गया। गांव से जब यह शिकायत मीडिया तक पहुंची तो ब्लाक के बीईओ प्रेमसुख गंगवार से बात की गयी, उन्होने एक कार्यक्रम मे होने का हवाला देते हुए मामला संज्ञान मे होने से इंकार किया। बताते हैं कि इसके बाद बीईओ ने स्कूल फोन करके स्थिति के बारे मे पता करा, तो खलबली मच गयी, बरेली मे रहने वाली उक्त दोनों शिक्षिकाएं दोपहर एक बजे बाद स्कूल पहुंची और आन-फानन मे मिडडेमिल बनवाया गया।

 

इसके बाद सफाई देने बीईओ दफ्तर पहुंची।‌ बताते हैं कि बीईओ ने स्कूल की स्थिति पर नाराजगी जताई और इस तरह की स्थिति दोबारा  न होने की कडी हिदायत देक छोड दिया गया।

 

” मीडिया के जरिए हमे सूचना मिली, तो पता करा गया। सभी टीचरों को हिदायत देकर स्कूल सुधार के निर्देश दिते गये हैं।
— प्रेमसुख गंगवार, बीईओ दमखोदा ब्लाक

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!