News Vox India
शहरशिक्षा

कार्यशाला में बुनियादी शिक्षा के ढांचे की मजबूती पर हुई चर्चा

 देवरनियां।  ब्लाक दमखॊदा( रिछा) के परिषदीय विघालयों में तैनात शिक्षकों की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के पांचे बैच का शुभारंभ सोमवार को हुआ।ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ) विवेक शर्मा के निर्देशन में चल रही एफएलएन कार्यशाला में ब्लाक के एआरपी उवैस खान और डाक्टर देवकुमारी गंगवार ने बुनियादी शिक्षा कॊ मजबूत करने के लिए फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को हिन्दी गणित की बुनियादी दक्षताओ मे दक्ष करने के  बाबत बताया। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।इसमे मुख्य रुप से शिक्षक जेबा खान,हसीब अहमद, प्राची सक्सेना के अलावा बाबू मोहम्मद असलम लेखाकार मोहम्मद इमरान खान, अनुज गंगवार, हेमराज, सुधीर राजपूत आदि मौजूद रहे।

Related posts

आंवला में बना 50 शैय्या युक्त एम सी एच विंग महिला अस्पताल का ऑडिट करने पहुंची टीम

newsvoxindia

भैंस बेचने से इंकार किया तो चोरी कर ले गए खरीददार,मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

बहेड़ी पुलिस ने हत्यारिन  मां को किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment