News Vox India
मनोरंजनशहरशिक्षा

नीति आयोग के डायरेक्टर ने किया बहेड़ी ब्लॉक में संपूर्णता अभियान का आगाज़

 

बहेड़ी। बहेड़ी ब्लॉक में संपूर्णता अभियान की शुरुआत नीति आयोग कौशल एवं विकास के डायरेक्टर मनीष कुमार विमल ने खंड विकास कार्यालय पहुँचकर की। उन्होंने कहा कि संपूर्णता अभियान के सभी पैरामीटर पूरे करने के निर्देश दिये।। नीति आयोग के निर्देशन में 30 सितंबर तक चलने वाले संपूर्णता अभियान का आगाज करने के दौरान उन्होंने कहा कि इसके छह इंडिकेटर्स है जिनको पूरा करना है। सीडीओ जग प्रवेश और डीडीओ दिनेश कुमार यादव ने सभी विभागों के अफसरों से कहा कि सभी विभागों के अफसर आपस मे तालमेल बनाकर इन सभी पैरा मीटर्स को पूरा करेंगे।

 

 

 

डिप्टी सीएमओ डॉ अमित कुमार ने कहा गभवती महिलाओं के राजिस्ट्रेशन , खून की कमी,शुगर की जांच सहित लक्ष्य तय किये गए है जिनको पूर्ण क़रने है। बीडीओ मनोज बगौरिया ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इससे पूर्व नीति आयोग के डायरेक्टर ने संपूर्णता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ब्लॉक परिसर में लगे बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,बाल विकास के स्टालों को चेक किया। शिक्षा विभाग के स्टाल पर बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल के बारे मे बच्चों के जवाब देने पर उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की प्रगति की प्रशंसा की। इन विभागों के लोगों ने अपनी अपनी योजनाओं के बारे में बताया।

 

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी,खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, एडीओ पंचायत संजय दीक्षित, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गंगवार,मंत्री एवं जिला उपाध्यक्ष अफज़ाल अहमद, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार सिंह,मंत्री विवेक त्रिवेदी दूसरे गुट के अध्यक्ष भरतवीर गंगवार,मंत्री विनोद गंगवार,सौरभ रस्तोगी, असजद रज़ा,जितेंद्र तोमर,नसीम शाह,सुधीर सिंह,राजीव कुमार, डॉ कवींद्र सिंह,सारिका फुटेला,जीजीआईसी की शिक्षिका प्राची, ज़ुल्फ़ी समेत सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

आलू सहित प्याज के दामों में नहीं हुआ कोई इजाफा  , बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,

newsvoxindia

Horoscope for August 21, 2022:वृषभ राशि में उच्च का चंद्रमा चमकाएगा किस्मत करें -भगवान सूर्य की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

प्रेम प्रसंग के चलते पुल से कूदने की कोशिश, एक घंटे चला ड्रामा

newsvoxindia

Leave a Comment