News Vox India
शिक्षा

 वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन के तहत हुई प्रतियोगिता

बरेली । वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय,  में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में  याद करो कुर्बानी शीर्षक के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें केे0सी0एम0टी0, बरेली के हरपाल तथा पार्थ मिश्रा, एम0जे0पी0 रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी की छात्राओं प्रतिमा व स्वर्णिमा गुप्ता, गंगाशील महाविद्यालय से मोहम्मद जुनेद व अनुराधा, वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली से रीमा गौतम और चित्रा बोरा, मेस्काॅट कॉलेज बरेली से अनविता, उत्कर्ष स्कूल ऑफ  मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलाॅजी, बरेली से अखिल प्रताप सिंह व फातिमा शम्सी तथा राजकीय महाविद्यालय, फरीदपुर से कौशिकी व सनत कुमार शर्मा ने प्रतिभागिता की।
प्रतिभागियों ने अपने ओजस्वी भाषण से सभी को क्रान्तिकारियों के बलिदान को उजागर करते हुए सभी को देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत किया। इन प्रतियोगितायो के जिलाधिकारी बरेली द्वारा नामित निर्णायक मंडल में श्री इतवारी लाल रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग, डॉक्टर महाराणा प्रताप सिंह कार्यवाहक प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, ऑवला तथा प्रोफेसर एस0पी0 सिंह रिटायर्ड प्रोफेसर हिन्दी (बरेली कॉलेज, बरेली) ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
भाषण प्रतियोगिता में महात्मा जयोतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस, बरेली की बी0एड0 की छात्रा प्रतिमा ने प्रथम स्थान, स्वर्णिमा गुप्ता ने द्वितीय स्थान तथा के0सी0एम0टी0 के एम0एड0 के छात्र हरिपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबन्ध प्रतियोगिता में वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय, बरेली की रीमा गौतम प्रथम स्थान पर रहीं, उत्कर्ष स्कूल ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलाॅजी के अंश पाठक द्वितीय स्थान तथा के0सी0एम0टी0, बरेली के सोनू तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी डॉक्टर हिमशिखा यादव ने किया ।
कार्यक्रम समिति सदस्य डॉ एकता सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ विकास वर्मा पटेल ,डॉ अनु महाजन ,डॉ सुरभि श्रीवास्तव, डॉ रिंकू कुमार , श्री प्रद्युम्न कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा। प्रोफेसर मनीषा राव तथा प्रोफेसर संध्या सक्सेना का मार्गदर्शन रहा ।कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर  संध्या रानी  के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।

Related posts

आरपी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण, मौके पर योगेंद्र गुप्ता रहे मौजूद

newsvoxindia

बजरंग दल ने प्राइवेट स्कूलों की अनियमित्ताओं को लेकर अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

शिक्षकों ने शोषण का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

newsvoxindia

Leave a Comment