बरेली ।रिछा स्थित संघटक राजकीय महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ के के तिवारी जी ने महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ किया , फिर राष्ट्र-गान गायन कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें विद्यार्थियो ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने सर्वप्रथम सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की तथा विद्यार्थियो से आह्वान किया कि देश को ” एक भारत श्रेष्ठ भारत ” तथा एकता, अखंडता, को सशक्त करने में अपना योगदान प्रदान करे ।सच्चे अर्थो में यही भाव शहीदो , राष्ट्र नायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान होगा।कार्यक्रम में सभी संकायों के शिक्षक गण छात्र – छात्रा एवं , कर्मचारी गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनम सक्सेना ने किया तथा डॉ धीरेन्द्र पांडे जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।