बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में छात्रों को गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की वीरता और बलिदान प्रभातफेरी निकाल कर जानकारी दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेड रोजिज पब्लिक स्कूल द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई उसके बाद मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने साहिबजादों के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा की गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत 26 दिसम्बर को हुई थी।
छह और नौ वर्ष की आयु में दोनों वीरों को शहादत मिली।मुगलों के दबाव के बावजूद भी उन्होंने कुर्बानी चुनी, सिख समाज का इतिहास ऐसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है। सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने हार नहीं मानी, इसलिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया।कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, सौरभ पाठक, गजेंद्र सिंह स्कूल के बच्चे और स्टाफ प्रभात फेरी में शामिल रहे।