News Vox India
शिक्षा

गुरु का मर्तबा सबसे ऊपर, इसकी गरिमा को बनाए रखें: प्रेमसुख

रिछा ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शिक्षक संघ की तरफ से आयोजित हुआ बीईओ का विदाई समारोह

Advertisement

देवरनियां। डेढ वर्ष से तैनात ब्लाक दमखोदा के खंड शिक्षा अधिकारी ( बीईओ) प्रेमसुख गंगवार के बदायूं जिले तबादले के बाद सोमवार को प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और शिक्षा‌मित्र संघ की तरफ से विदाई समारोह आयोजित करा गया।

 

इसमे भावुक अंदाज में बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने कहा कि गुरु को समाज में सम्मान की नजर से देखा जाता है,इसकी गरिमा को बनाए रखना सभी गुरुजनों का कर्तव्य है। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। सभी पदाधिकारियों ने उन्हें शाल उडाकर चिन्ह भेंट किए।

 

इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बी डी आर्या, ब्लाक मंत्री दशरथ सिंह गंगवार, मंडल महामंत्री अरविन्द गंगवार, मण्डलीय संयुक्त मंत्री सुनील कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, ब्लाक मंत्री मोहम्मद हसन, जिला संयुक्त मंत्री प्रमोद कुमार गंगवार,जिला संगठन मंत्री चन्द्रसेन दिवाकर, टीएससीटी संयोजक लखमीचंद्र अहेरिया, सैय्यद जुनैद, गौरवपंत,हरीश गंगवार, एआरपी मोहम्मद फाहीम, उवैस खान, राजेश कुमार सक्सेना, डीएन मिश्रा, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, ओमकार गंगवार, वीरेन्द्र पाल सिंह, क्षत्रपाल गंगवार,यूटा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, अवधेश कुमार गंगवार, रिजवान अहमद, राम कुमार गंगवार, भावना कटियार, उमैर सिद्धीकी, शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष संतोष कुमार, गिरीश कुमार, रमेश चन्द्र,वीरेन्द्र कुमार, चेतना कुमारी के अलावा बाबू मोहम्मद असलम, लेखाकार इमरान ख़ान, आदि प्रमुख मौजूद रहे।

Related posts

साहिबजादों के बलिदान दिवस पर प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में बच्चे हुए शामिल

newsvoxindia

 Bareilly News: योग दिवस पर प्राइमरी स्कूल राफियाबाद में अध्यापिकाओं सहित बच्चों ने किया योगाभ्यास,    ,

newsvoxindia

शादी से पहले बहू ने सास को लड़ाया चुनाव , अब रिजल्ट का इंतजार,

newsvoxindia

Leave a Comment