News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शिक्षा

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने द्वितीय विश्व युद्ध के 12 पेंशनरों को सम्मानित किया ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडी पांडेय ने की। 
बरेली  । स्वतंत्रता का 75 वां वर्षगांठ के अवसर पर  शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार में द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनरों को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी नगर डॉक्टर आर.डी पांडे ने की। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की तरफ से 12 पेंशनर्स को  द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिकों की विधवाओं को पांच हजार रुपए का चेक, कम्बल,कैशरोल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिन सैनिकों ने द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी सेवा प्रदान की थी,उन्हें याद किया गया उन वीरों के योगदान के कारण ही 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी की राह  मिली थी। तत्कालीन अंग्रेजी शासन ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय घोषणा की थी कि अगर भारत के सैनिक युद्ध में अंग्रेजों का साथ देते हैं, तो वह भारत वर्ष से चले जाएंगे। बरेली जनपद से करीब 320 सैनिकों ने अपना योगदान दिया था। वर्ष 1991 में  इन सैनिकों की पेंशन अनुदान के रूप में धनराशि रुपया 100 से शुरू हुई थी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल  राघवेंद्र सिंह राघव ने बताया कि यह पेंशन आज के समय रुपया 6000 प्रति माह दी जाती है, वर्ष 1991 में इन पेंशनर्स की संख्या जनपद में 320 थी, जो आज के समय में 12 रह गई है। सभी पेंशनर्स द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों की विधवाएं है ।

Related posts

Exclusive :जिला अस्पताल का डायलिसिस यूनिट मरीजों के लिये संजीवनी,

newsvoxindia

मौलाना तौकीर रजा बनाएंगे तीसरा मोर्चा, दिल्ली में 15 अक्टूबर को होगी मुस्लिम महापंचायत,

newsvoxindia

सतेंद्र यादव ने सपा छोड़ी , भाजपा को बनाया नया ठिकाना

newsvoxindia

Leave a Comment