बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जला ट्रांसफार्मर,लोग अंधेरे में।

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी।सोमवार को तेज हवा,झमाझम हुई बारिश के दौरान गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफॉर्मर जल गया। जिससे सप्लाई बाधित होने के कारण करीब आधा कस्बा अंधरे में रहेगा।वही पूरे दिन बिजली नहीं आने से लोगों को पानी, मोबाइल चार्जिंग की किल्लत का सामना पढ़ रहा है।

 

रविवार की रात में हुई झमाझम बारिश और तेज वज्रपात के असर से चम चमाकर गरज के साथ आकाशीय बिजली कस्बे के मोहल्ला भिटौरा के ट्यूबवेल पर लगा 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर गिरने से करीब आधे कस्बा की सप्लाई बाधित हो गई।

 

सोमवार को पूरे दिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी की किल्लत,गर्मी की मार के साथ-साथ मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो गया।अब रात को अंधेरा भी झेलना पड़ेगा।सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मंगलवार को ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।
विधुत विभाग अवर अभियंता रमेश चंद्र ने बताया बारिश और अकाशीय बिजली गिरने के कारण ट्रांसफॉर्मर फुक गया है।जिस कारण सप्लाई बाधित हो गई है।मंगलवार को ट्रांसफार्मर बदलने का प्रयास किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!