अज्ञात बस की टक्कर से दवा कारोबारी की मौत, परिजनों में कोहराम

SHARE:

बरेली। नैनीताल हाइवे पर  एक भीषण सड़क हादसे में दवा कारोबारी की मौत हो गई। अटामांडा के पास बाइक सवार को पीछे से आ रही अज्ञात बस ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही जान चली गई।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जटौआ निवासी 28 वर्षीय तौहीद दवा का कारोबार करता था। बुधवार को वह जादौंपुर कस्बे से मेडिकल स्टोरों पर दवाएं देकर अपनी बाइक से लौट रहा था। शाम करीब आठ बजे अटामांडा के पास नैनीताल हाइवे पर बस की चपेट में आ गया। हादसे के बाद पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रात्रि में पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। बताया जाता है कि मृतक तौहीद के पिता जानलेवा हमले के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। तौहीद अपने पीछे पत्नी अमीना बी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। चार भाइयों में वह दूसरे नंबर का था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!