बरेली, एनवीआई रिपोर्टर
बरेली ।शहर से लेकर गांवों तक ड्रोन उड़ने और चोरों के आने का शोर मच रहा है। शाम होते ही जिले के अलग-अलग इलाकों से ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की अफवाहें उड़ने लगती हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। कई जगह मिले संदिग्ध लोगों को चोर समझकर पिटाई कर दी गई, लेकिन पुलिस की जांच में आरोपी चोर नहीं निकले।
खास बात है जब से ड्रोन उड़ने और चोर आने का शोर मचा है तब से जिले में चोरी या डकैती की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई।वर्ष 2017 में महिलाओं की चोटी कटने की अफवाहें खूब उड़ी थीं। वहीं, साल 2002 में मुंहनोचवा आने की अफवाहें फैली थीं। अबकी बार ड्रोन उड़ने और चोरों के आने की अफवाहें उड़ रही हैं।
ड्रोन और चोरों को लेकर जितने मुंह उतनी बातें चल रही हैं। पुलिस के मुताबिक बरेली में अब तक जितने ड्रोन मिले, चायनीज निर्मित बच्चों के खिलौने निकले, जिन्हें शरारती तत्व उड़ा रहे हैं। दूसरे अफवाहों की वजह से अब तक चोर होने के आरोप में जितने लोग पकड़े गए, सभी बेकसूर निकले।
जिले में उड़ रही अफवाहों को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। हर इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। वार्ड कमेटियों और ग्राम समितियों के सदस्यों को सतर्क कर दिया गया है। बरेली पुलिस की ओर से वीडियो जारी करके ड्रोन की हकीकत बताई जा रही है। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया के सामने ड्रोन उड़ने और चोर आने की बात को अफवाह बताया है।
भोजीपुरा में घूम रहे व्यक्ति को चोर समझकर पुलिस को सौंपा
रविवार की रात भोजीपुरा में संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम हुकम सिंह और पिता का नाम इल्म सिंह बताया। वह बड़गांव सहारनपुर का निवासी है। वह चार माह पहले घर काम की खोज में निकला था, और रास्ता भटक गया है।
भोजपुरा पुलिस ने सहारनपुर के थाना गंगोह के जरिए हुक्म सिंह के भाई पप्पू से बात की। इसके बाद हुक्म सिंह के परिजन विशाल सिंह राठौर निवासी निवासी सलेमपुर मैनपुरी और मोनू कुमार निवासी नोजल नोजली, जनपद शामली भोजीपुरा थाने पहुंचे। पुलिस ने हुकम सिंह को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
