मथुरा, एनवीआई रिपोर्टर
मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद रावत आदि अधिकारियों के साथ श्रावण मास की व्यवस्थाओं को लाकर समीक्षा बैठक की। शहर में फैली गंदगी पर डीएम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी की फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी शिवालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। किसी व्यक्ति के संदिग्ध मिलने या सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करें और उनसे मिलने वाले सुझावों पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि लॉयन ऑर्डर के साथ कोई समझौता न हो, और न ही कोई अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर इधर-उधर जाएगा। छोटी से छोटी घटना की जानकारी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देंगे।
डीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र में साफ सफाई ठीक नहीं है। सब जगह गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। उन्होंने नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी की जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए वह सुबह को शहर में निकलें और अपने अधीनस्थों से सफाई कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि किस-किस गांव में जातिवाद को लेकर विवाद है। उनको पहले से ही चिह्नित कर उनके साथ बैठक करें। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
