डीएम बरेली ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील 

SHARE:

सिरौली। डीएम बरेली रविंद्र कुमार गुरुवार को थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांव पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एस एस पी बरेली घुले सुशील चंद्रभान भी साथ में रहे। डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने खुले शब्दों में बीएलओ से कहा कि जो मतदाता पिछले 6 माह से गांव में नहीं रह रहे हैं उनके वोट काटे जाएं शत प्रतिशत मतदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता निश्चित और निडर होकर मतदान करें। अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

 

 

 

 

 

एस एस पी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि आदर्श आचार संहिता चल रही है। सभी लोग आचार संहिता का पालन करें। खुरपतियों पर पुलिस की पैनी नजर है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। कार्यक्रम के समापन में डीएम बरेली रविंद्र कुमार को ग्रामीणों ने अपने शिकायती की पत्र देकर समस्या से अवगत कराया इस दौरान एसपी बरेली ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान डीएम बरेली रविंद्र कुमार, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, सीओ डॉक्टर दीपशिखा अहिरबन, एस डी एम आंवला एन राम,इंस्पेक्टर सिरौली लव सिरोही, बड़ागांव चौकी इंचार्ज दीपक कुमार,उपनिरीक्षक नंदकिशोर,हेड कांस्टेबल वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!