लखनऊ में दिव्यांग महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, 27 सूत्री मांगों को लेकर गरजे सैकड़ों दिव्यांगजन

SHARE:

लखनऊ।राजधानी लखनऊ में रविवार को दिव्यांग महागठबंधन के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा के पास विशाल धरना-प्रदर्शन हुआ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंचे सैकड़ों दिव्यांगजन और दिव्यांग युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने 27 सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने की ठानी। पूरे प्रदर्शन में दिव्यांगजन की एकजुटता और अधिकारों को लेकर उनकी दृढ़ आवाज साफ दिखाई दी।

प्रदर्शन का नेतृत्व दिव्यांग युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.के. आज़ाद, हरदोई जिला महासचिव रवि प्रकाश, लखनऊ सदस्य पंकज कुमार, उन्नाव जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। वहीं दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र, धमेंद्र यादव और राहुल कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए आंदोलन को दिशा दी।

धरने के दौरान नेताओं ने मुख्यमंत्री से प्रमुख मांगें रखीं—दिव्यांगजन को 5000 रुपये मासिक पेंशन, रोजगार के अवसर, निशुल्क शिक्षा, सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रभावी क्रियान्वयन, आवास की सुविधा सहित 27 सूत्री मांगों को तत्काल लागू करने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश के 54 लाख दिव्यांगजन आज भी मूलभूत सुविधाओं और अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से अपेक्षा है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान किया जाए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!