सम्पूर्ण समाधान दिवस में 193 शिकायतें प्राप्त, कृषकों को वितरित हुए सरसों के मिनी किट
बरेली, 03 नवम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गंभीरता से और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस और थाना समाधान दिवस मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं, इसलिए इन कार्यक्रमों को पूरी गंभीरता के साथ संपन्न किया जाए।

समाधान दिवस के दौरान राजस्व, अवैध कब्जा, विद्युत, पुलिस, स्वास्थ्य, पूर्ति और चकबंदी विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक होना चाहिए, ताकि शिकायतकर्ता समाधान से पूरी तरह संतुष्ट हो।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने रबी-2025 सीजन के तहत तिलहनी फसलों के क्षेत्रफल में वृद्धि के उद्देश्य से कृषकों को सरसों के निशुल्क मिनी किट वितरित किए। उन्होंने कहा कि गन्ने के साथ सहफसली खेती को बढ़ावा देकर किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।
समाधान दिवस में कुल 193 शिकायतें दर्ज की गईं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवाबगंज उदित पवार, एसडीएम न्यायिक निधि शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।




