जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीरगंज में लोकसभा चुनाव की परखी तैयारियां 

SHARE:

बरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के साथ लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा मीरगंज का जायजा लिया । साथ ही लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा मीरगंज के कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, फतेहगंज पश्चिमी में महिला कार्मिकों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला बूथ को बेहतर बनाया जाए और पिंक कलर से पुताई करायी जाये।

Advertisement

 

 

 

बाद में कम्पोजिट विद्यालय सोरहा में स्थापित बूथ संख्या 308, 309, 310, 311 क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय लोगों से जानकारी ली गयी कि गांव में कानून व्यवस्था से सम्बन्धी कोई समस्या तो नहीं है। और सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि होली तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाये, सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि बीएलओ को क्षेत्र में भेजकर सत्यापन कराते हुये जो लोग अन्यत्र रहने लगे हैं ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये जायें और ग्राम प्रधान गांव के लोगों को प्रेरित करें, जिससे लोग अधिक से अधिक मतदान करें ,और मतदान प्रतिशत बढ़ें। निरीक्षण के दौरान बच्चों से स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी ली गयी जिस पर बच्चों ने बताया कि उन्हें स्मार्ट क्लास के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। बीडीएम स्कूल लभारी मीरगंज में सीपीएमएफ ठहरने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!