जिला बदर युवक चाकू के साथ गिरफ्तार

SHARE:

 

भोजीपुरा (बरेली)।पुलिस की कार्रवाई के बावजूद जिले से बाहर किया गया युवक चुपचाप फिर भोजीपुरा लौट आया। इतना ही नहीं, वह नाजायज चाकू लेकर घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गांव अलीनगर निवासी सलमान को जिलाधिकारी द्वारा 10 जुलाई को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया था। अगले ही दिन 11 जुलाई को भोजीपुरा पुलिस ने उसे जनपद की सीमा से बाहर छोड़ दिया था। लेकिन इसके बावजूद सलमान दोबारा इलाके में लौट आया और चोरी-छिपे अपने घर पर रहने लगा।

बुधवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सलमान मकरंदापुर नहर की पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर एसआई गौरव चौधरी व अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख सलमान भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक नाजायज चाकू मिला।

प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और जिला बदर आदेश की अवहेलना करने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!