सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं को इलाज देने के बाद उत्तराखंड के लिए किया गया रवाना

SHARE:

राजकुमार
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार देररात को सड़क हादसे में  उत्तराखंड के बस सवार कई लोग घायल हो गए थे । प्रशासन ने सभी घायलों को उनकी हालत देखते हुए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।  घटना की जानकारी होते ही सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह भी मौके पर पहुंचे , सीएमओ बरेली की  देखरेख में घायल मरीजों को राजश्री अस्पताल , नवोदय अस्पताल , जिला अस्पताल , भास्कर अस्पताल , फतेहगंज समेत  सीएचसी के में  भर्ती कराया गया था । मंगलवार मो डीएम रविन्द्र कुमार ने भी नवोदय अस्पताल जाकर मरीजों का हाल चाल जाना।
Advertisement
वहीं मंगलवार दोपहर को करीब 57 यात्रियों को दो बसों के उत्तराखंड के श्रद्धालुओं  को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया, जिसमें 21 घायल भी बताए गए है । इस मौके मीरगंज संदीप जायसवाल एआरटीओ,एसडीएम तृप्ति गुप्ता,सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा,थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी फतेहगंज पश्चिमी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे ।
फतेहगंज घटना से संबंधित फ़ोटो
बीती रात फतेहगंज पश्चिमी में हुआ था हादसा
फतेहगंज पश्चिमी के रास्ते प्रयागराज से महाकुंभ में शामिल होकर श्रद्धालु बस में सवार होकर देहरादून जा रहे थे । इसी बीच बस रोड किनारे खड़ी गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। जिसमें करीब 21 यात्री हादसे में घायल हो गए। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया था।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!