भोजपुरी फ़िल्म इश्क के रोग फिल्म कल प्रसाद टॉकीज में प्रदर्शन,

SHARE:

बरेली : शहर के प्रसिद्ध सिनेमा प्रसाद टॉकीज में कल से भोजपुरी फिल्म इश्क दा रोग का प्रदर्शन से होगा। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुमार जितेंद्र ने दी है। कुमार जितेंद्र ने बताया कि इश्क दा रोग में वह खुद एक खलनायक की भूमिका में है , उनके साथ फिल्म के मुख्य किरदारों की भूमिका में राजू रोमन , आँचल पांडेय ,ज्योति मिश्रा , जफर खां ,मौसमी प्रभा आदि है। भोजपुरी फिल्म इश्क दा रोग सामाजिक पृष्ट्भूमि के साथ मनोरंजन से लवरेज फिल्म है।

 

 

 

फिल्म देशभक्ति के भी सन्देश को भी देगी। फिल्म अश्लीलता से दूर होगी ,आप परिवार के एक साथ बैठकर फिल्म का आनंद के सकते है। फिल्म का पहला शो प्रसाद टॉकीज में 3 नवम्वर से रोजा चार शो होंगे। पहला शो दोपहर 12 बजे , अंतिम शो 9 बजे से होगा। इश्क दा रोग को नीलम एंटरटेंटमेंट के साथ सीमा ए टू जेड प्रोडक्शन गोरखपुर के बैनर तले बनाया गया है। पहले शो में मेयर उमेश गौतम के साथ शहर के कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!