बरेली में दिवाली की धूम , घर और दफ्तरों को दुल्हन की तरह सजाया गया

SHARE:

बरेली। दीपावली का पर्व जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
शहर में सरकारी बिल्डिंग के साथ निजी भवनों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। लोग ऐसे घरों के पास सेल्फी भी लेते हुए नजर आ रहे है। साथ ही लोगों ने अपने घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर महिलाओं और पुरुषों ने पूजा की है । बच्चों और बड़ों ने इस मौके पर नए कपड़े पहने के साथ जमकर आतिशबाजी भी कर रहे है।

 

बच्चों ने बनाई सिंचिन की रंगोली

महिलाओं ने अपने घरों को रंगोली बनाकर सजाया तो कुछ घर ऐसे भी थे जहां रंगोली में सिंचिन को बनाया गया। इसके अलावा महिलाओं ने तरह तरह गुलाल का इस्तेमाल करके एक से बढ़कर शानदार रंगोली बनाई।

 

 

 देश विदेश से अपने अपने घर

अधिकतर लोग घर पर ही अपना त्योहार अपनों के बीच मनाना चाहते है तो कुछ ऐसे भी होते है जो किन्ही कारणों से घर नहीं आ पाते है पर इस दिवाली पर कई ऐसे युवा है जो दिवाली के त्योहार करने के लिए विदेशों से वापस आये है। उनका कहना था कि त्योहारों का अपनों के बीच ही मजा है । इसी बहाने सभी से मिलना हो जाता है।

 

 

सुरक्षा में लगे जवानों को नहीं मिल पाई छूट्टी

कुछ परिजनों ने बताया कि उनके परिवार के लोग पुलिस और सेना में है लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई।पर उनका इंतजार था। कोई नहीं जब आएंगे तब उनके साथ खुशी का त्योहार बना लेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!