बरेली, एनवीआई रिपोर्टर
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के आलोक नगर में देवर-भाभी ने घर के कमरे में फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। सुबह को भाभी का शव छत पर बने कमरे में फंदे पर लटका मिला। शाम को उसी कमरे में जाकर देवर ने फंदे पर लटककर जान दे दी। एक घर में दो लोगों के आत्महत्या करने का पता लगने पर इलाके को लोग स्तब्ध रह गए।
चर्चा है कि देवर-भाभी के बीच किसी बात को लेकर कलह थी। इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी मानुष पारीक ने मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र की आलोक नगर कॉलोनी निवासी पेंटर विवेक राठौर और उसका छोटा भाई 24 वर्षीय अंकित राठौर एक ही मकान में रहते हैं। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे विवेक की पत्नी 36 वर्षीय सोनी ने पहली मंजिल पर बने कमरे में जाकर दुपट्टा के सहारे छत के कुंडे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने सोनी का शव लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया।
इसका पता लगने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने शव नीचे उतारकर जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पुलिस ने उसका पंचायतनामा भरा। जहां परिवार के लोग भी मौजूद थे।
इसके बाद विवेक का छोटा भाई अंकित राठौर आलोक नगर अपने घर चला गया। घर पहुंचने के बाद अंकित छत पर बने उस कमरे में चला गया, जिसमें सोनी ने आत्महत्या की थी। उसके चाचा जयपाल राठौर विकलांग हैं, जो घर में मौजूद थे। उन्होंने अंकित का नाम लेकर कई बार आवाज लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर जयपाल ने आसपास के लोगों को बताया, जिससे भीड़ जमा हो गई।
इसकी सूचना मिलते इज्जतनगर पुलिस मौके पर जा पहुंची और किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला। कमरे में देखा तो अंकित का शव दुपट्टा के सहारे छत के उसी कुंडे पर लटका था, जिस पर उसकी भाभी सोनी का शव लटका मिला था।
इसका पता लगने पर परिवार के अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस से घर जा पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने अंकित का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों ने बताया कि सोनी के दो बच्चे हैं। अंकित की पत्नी की मौत हो चुकी थी।
